जीवन के विभिन्न पहलुओं पर महापुरुषों के 50 अनमोल विचार ~ भाग 5,Hindi Quotes & Anmol Vichar By Great People ~ Part 5,Hindi Quotes About Desires,Anmol Vichar About Non-Violence,Suvichar On Tears,Hindi Quotes By Great Lives On Behaviour & Conduct,Suvichar On Hope,Hindi Thoughts on Senses,Anmol Vichar On Enthusiasm,Great Thoughts On Generosity,Best Hindi Quotes on Debt
·
हमारी अभिलाष जीवन रूपी
भाप को इन्द्रधनुष के रंग देती है। ~ टैगोर
·
अभिलाषा सब दुखों का
मूल है। ~ बुद्ध
·
अभिलाषाओं से ऊपर उठ
जाओ वे पूरी हो जायंगी, मांगोगे तो उनकी पूर्ति तुमसे और दूर जा पड़ेंगी। ~
रामतीर्थ
·
कोई अभिलाष यहाँ अपूर्ण
नहीं रहती। ~ खलील जिज्ञान
·
अभिलाषा ही घोडा बन
सकती तो प्रत्येक मनुष्य घुड़सवार हो जाता। ~ शेक्सपीयर
इसे भी पढ़ें: जीवन के विभिन्न पहलुओं पर महापुरुषों के 50 अनमोल विचार - भाग 2 | Incredible Hindi Quotes By Great People-Part-2
इसे भी पढ़ें: जीवन के विभिन्न पहलुओं पर महापुरुषों के 50 अनमोल विचार - भाग 2 | Incredible Hindi Quotes By Great People-Part-2
अहिंसा पर महापुरुषों के अनमोल वचन ~ Anmol Vichar About Non-Violence
·
उस जीवन को नष्ट करने
का हमे कोई अधिकार नहीं जिसके बनाने की शक्ति हममे न हो। ~
महात्मा गाँधी
·
अपने शत्रु से प्रेम
करो, जो तुम्हे सताए उसके लिए प्रार्थना करो। ~ ईसा
·
जब को व्यक्ति अहिंसा
की कसौटी पर पूरा उतर जाता है तो अन्य व्यक्ति स्वयं ही उसके पास आकर बैर भाव भूल
जाता है। ~ पतंजलि
·
हिंसा के मुकाबले में
लाचारी का भाव आना अहिंसा नहीं कायरता है. अहिंसा को कायरता के साथ नहीं मिलाना
चाहिए। ~ महात्मा गाँधी
आंसू पर महापुरुषों के सुविचार ~ Suvichar On Tears
·
स्त्री !
तुने अपने अथाह आंसुओं से संसार के ह्रदय को ऐसे घेर रखा है जैसे
समुद्र पृथ्वी को घेरे हुए है। ~ टैगोर
·
नारी के आंसू अपने एक
एक बूँद में एक एक बाढ़ लिए होते हैं। ~ जयशंकर
प्रसाद
·
मेरी एक प्रबल कामना है
की मैं कम से कम एक आँख का आंसू पोछ दूं। ~ महात्मा
गाँधी
·
सात सागरों में जल की
अपेक्छा मानव के नेत्रों से कहीं अधिक आंसू बह चुके हैं। ~
बुद्ध
[ads-post]
[ads-post]
आचरण पर महापुरुषों के सुविचार ~ Hindi Quotes By Great Lives On Behaviour & Conduct
·
जैसा देश तैसा भेष। -
कहावत
·
माता,
पिता, गुरु, स्वामी,
भ्राता, पुत्र और मित्र का कभी क्षण भर के लिए
विरोध या अपकार नहीं करना चाहिए। ~ शुक्रनीति
·
मनुष्य जिस समय पशु
तुल्य आचरण करता है, उस समय वह पशुओं से भी नीचे गिर जाता है। ~
टैगोर
·
शास्त्र पढ़कर भी लोग
मूर्ख होते हैं किन्तु जो उसके अनुसार आचरण करता है वोही वस्तुतः विद्वान है। ~
अज्ञात
·
रोगियों के लिए भली
भांति सोचकर निश्चित की गयी औषधि नाम उच्चारण करने मात्र से किसी को निरोगी नहीं
कर सकती। ~ हितोपदेश
आपत्ति पर महापुरुषों के सुविचार ~ Hindi Quotes By Great Lives On Objections
·
ईश्वर आपत्तियों का भला
करे क्योंकि इन्हीं से मित्र और शत्रु की पहचान होती है। ~
अज्ञात
·
मनुष्य को आपत्ति का
सामना करने सहायता देने के लिए मुस्कान से बड़ी कोई चीज़ नहीं है। ~
तिरुवल्लुवर
·
आपत्ति 'मनुष्य' बनाती है और संपत्ति 'राक्षस'। ~ विक्टर ह्यूगो
·
धीरज,
धर्म, मित्र अरु नारी, आपति
काल परखिये चारी। ~ तुलसीदास
·
आपत्ति काल में हमारी
अजीब अजीब लोगों से पहचान हो जाती है जो अन्यथा संभव नहीं। ~
शेक्सपीयर
·
रंज से खूगर (अभ्यस्त)
हुआ इन्सान तो मिट जाता है रंज।
आशा पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Suvichar On Hope
·
आशा एक नदी है,
उसमे इच्छा रूपी जल है, तृष्णा उस नदी की
तरंगे हैं, आसक्ति उसके मगर हैं, तर्क
वितर्क उसकी पक्षी हैं, मोह रूपी भवरों के कारन वह सुकुमार
तथा गहरी है, चिंता ही उसके ऊंचे नीचे किनारे हैं जो धैर्य
के वृक्षों को नष्ट करते हैं, जो शुध्चित्त उसके पास चले
जाते हैं वो बड़ा आनंद पते हैं। ~ कहावत
·
आशा अमर है उसकी आराधना
कभी निष्फल नहीं होती। ~ महात्मा गाँधी
·
आशा प्रयत्नशील मनुष्य
का साथ कभी नहीं छोडती। ~ गेटे
·
जितनी अधिक आशा रखोगे
उतनी अधिक निराशा होगी। ~ कहावत
·
स्मृति पीछे दृष्टि
डालती है और आशा आगे। - रामचंद्र टंडन
·
मेरी मानो अपनी नाक से
आगे ना देखा करो। तुम्हे हमेशा मालूम होता रहेगा उसके आगे भी कुछ है और यह ज्ञान
तुम्हे आशा और आनंद से मस्त रखेगा। ~ बर्नार्ड
शा
इसे भी पढ़ें: जीवन के विभिन्न पहलुओं पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ भाग 3
इसे भी पढ़ें: जीवन के विभिन्न पहलुओं पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ भाग 3
इंद्रियां पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Thoughts on Senses
·
जिसने इंद्रियों को
अपने वश में कर लिया है, उसे स्त्री तिनके के जान पड़ती है। ~ चाणक्य
·
अविवेकी और चंचल आदमी
की इंद्रियां बेखबर सारथी के दुष्ट घोड़ों की तरह बेकाबू हो जाती हैं। ~
कठोपनिषद
·
जब मनुष्य अपनी
इंद्रियों को विषयों से खींच लेता है तभी उसकी बुद्धि स्थिर होती है। ~
महाभारत
·
सब इंद्रियों को बश में
रखकर सर्वत्र समत्व का पालन करके जो दृढ अचल और अचिन्त्य,
सर्वव्यापी, स्वर्णीय, अविनाशी
स्वरुप की उपसना करते हैं, वे सब प्राणियों के हित में लगे
हुए मुझे ही पाते हैं। ~ भगवन कृष्ण
उत्साह पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Anmol Vichar On Enthusiasm
·
उत्साह मनुष्य की
भाग्यशीलता का पैमाना है। ~ तिरुवल्लुवर
·
उत्साह से बढकर कोई
दूसरा बल नहीं है, उत्साही मनुष्य के लिए संसार में कोई भी वस्तु
दुर्लभ नहीं है। ~ वाल्मीकि
·
विश्व इतिहास में
प्रत्येक महान और महत्त्वपूर्ण आन्दोलन उत्साह द्वारा ही सफल हो पाया है। ~
एमर्सन
उदारता पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Great Thoughts On Generosity
·
उत्साह मनुष्य की
भाग्यशीलता का पैमाना है। ~ तिरुवल्लुवर
·
यह मेरा है यह तेरा है
ऐसा संकीर्ण हृदय वाले मानते हैं, उदार चित्त वाले तो
सरे संसार को एक कुटुंब समझते हैं। ~ हितोपदेश
·
उदार व्यक्ति दे-देकर
अमीर बनता है, लोभी जोड़ जोड़ कर गरीब होता है। ~ जर्मन कहावत
·
चार तरह के लोग होते
हैं- (1) मख्खिचूस - जो ना आप खाएं ना दूसरों को खाने दें,
(2) कंजूस - जो आप खाएं पर दूसरों को ना दें, (3) उदार - जो आप भी खाएं और दूसरों को भी दें, (4) दाता
- जो आप ना खाएं पर दूसरों को दें, सब लोग दाता नहीं तो कम
से कम उदार तो बन ही सकते हैं। ~ अफलातून
उधार पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Best Hindi Quotes on Debt
·
ना उधार दो,
ना लो क्योंकि उधार देने से अक्सर पैसा और मित्र दोनों ही खो जाते हैं।
~ शेक्सपीयर
·
उधार मांगना भीख माँगने
जैसा है। ~ अज्ञात
·
उधार वह मेहमान है जो
एक बार आने के बाद जाने का नाम नहीं लेता। ~ प्रेमचंद
उपकार पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Best Suvichar On Help/Charity
·
वृक्ष खुद गर्मी सहन कर
शरण में आये राहगीर को गर्मी से बचाता है। ~ कालिदास
·
जो दूसरों पर उपकार
जताने का इच्छुक है वह द्वार खटखटाता है। जिसके ह्रदय में प्रेम है उसके लिए द्वार
खुले हैं। ~ टैगोर
·
उपकार के लिए अगर कुछ
जाल भी करना पड़े तो उससे आत्मा की हत्या नहीं होती। ~
प्रेमचंद
·
उपकार करके जाताना इस
बात का प्रतीक है की किया गया समर्थन या कार्य उपकार नहीं है। ~
अज्ञात
उपदेश पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Top Hindi Quotes On Discourse
·
बिना मांगे किसी को
उपदेश ना दो। ~ जर्मन कहावत
·
जो नसीहत नहीं सुनता
उसे लानत-मलामत सुनने का शौक़ है। ~ शेख
सादी
·
पेट भरे पर उपवास का
उपदेश देना सरल है। ~ कहावत
·
जिसने स्वयं को समझ
लिया हो वह दूसरों सो समझाने नहीं जायेगा। ~ धम्मपद
·
लोगों की समझ शक्ति के
मुताबिक उपदेश देना चाहिए। ~ हदीस
·
उपदेश देना सरल है उपाय
बताना कठिन है। ~ टैगोर
उपहार पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Best Suvichar On Gift
·
जिन उपहारों की बड़ी आस
लगी रहती है वो भेंट नहीं किये जाते, अदा
किये जाते हैं। ~ फ्रेंकलिन
·
शत्रु को क्षमा,
विरोधी को सहनशीलता, मित्र को अपना ह्रदय,
बालक को उत्तम दृष्टान्त, पिता को आदर,
माता को ऐसा आचरण जिससे वह तुम पर गर्व कर सके, अपने को प्रतिष्ठा और सबको उपहार। ~ बालफोर
उपेक्षा पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Negligence
·
प्रेम सब कुछ सह लेता
है लेकिन उपेक्षा नहीं सह सकता। ~ अज्ञात
·
रोग,
सर्प, आग और शत्रु को तुच्छ समझा कर कभी उसकी
उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। ~ सुभाषित
एकाग्रता पर महापुरुषों के सुविचार ~ Anmol Vichar On Concentration
·
जब तक आशा लगी है तब तक
एकाग्रता नहीं हो सकती। ~ रामतीर्थ
·
झूठ,
कपट, चोरी, व्यभिचार आदि
दुराचारों की वृत्तियों के नष्ट हुए बिना एकाग्र होना कठिन है और चाट एकाग्र हुए
बिना ध्यान और समाधी नहीं हो सकती। - मनु
·
मन की एकाग्रता मनुष्य
की विजय शक्ति है, यह मनुष्य जीवन की समस्त शक्तियों को समेटकर
मानसिक क्रांति उत्पन्न करती है। ~ अज्ञात
एकांत पर महापुरुषों के सुविचार ~ Anmol Vichar On Solitude
·
जो एकांत में खुश रहता
है वो या तो पशु है या देवता। ~ अज्ञात
·
एकांत मूर्ख के लिए
कैदखाना है और ज्ञानी के लिए स्वर्ग। ~ अज्ञात
·
मुझे एकांत से बढकर
योग्य साथी कभी नहीं मिला। ~ थोरो
·
एकांतवास शोक-ज्वाला के
लिए समीर के सामान हैं। ~ प्रेमचंद
ऐश्वर्य पर महापुरुषों के सुविचार ~ Anmol Vichar On Fortune
·
क़दम पीछे ना हटाने
वाला ही ऐश्वर्य को जीतता है। ~ ऋग्वेद
·
स्वयं को हीन मानने
वाले को उत्तम प्रकार के ऐश्वर्य प्राप्त नहीं होते। ~
महाभारत
·
धन ना भी हो तो आरोग्य,
विद्वता सज्जन-मैत्री तथा स्वाधीनता मनुष्य के महान ऐश्वर्य हैं। ~
अज्ञात
·
ऐश्वर्य उपाधि में नहीं
बल्कि इस चेतना में है की हम उसके योग्य हैं। ~ अरस्तु
कल्पना पर महापुरुषों के सुविचार ~ Suvichar On Fiction/Imagination
·
मन जिस रूप की कल्पना
करता है वैसा हो जाता है, आज जैसा वह है वैसे उसने कल कल्पना की थी। ~
योगवशिष्ठ
·
कल्पना विश्व पर शासन
करती है। ~ नेपोलियन
·
पागल,
प्रेमी और कवि की कल्पनाएँ एक सी होती हैं। ~ शेक्सपियर
कंजूसी पर महापुरुषों के सुविचार ~ Best Quotes On Parsimony/Penny Pinching
·
कंजूसी मैं तुझे जनता
हूँ! तू विनाश करने वाली और व्यथा देने वाली है। ~ अथर्ववेद
·
संसार में सबसे दयनीय
कौन है? जो धवन होकर भी कंजूस है। ~ विद्यापति
·
हमारे कफ़न में जेब
नहीं लगायी जाती। ~ इतालियन कहावत
कवि - कविता पर महापुरुषों के सुविचार ~ Best Quotes On Poets & Poetry
·
कवि लिखने के लिए तब तक
तैयार नहीं होता जब तक उसकी स्याही प्रेम की आहों से सराबोर नहीं हो जाती। ~
शेक्सपियर
·
इतिहास की अपेक्षा
कविता सत्य के अधिक निकट होती है। ~ प्लेटो
·
कवि वह सपेरा है जिसकी
पिटारी में सापों के स्थान पर ह्रदय बंद होते हैं। ~ प्रेमचंद
काम पर महापुरुषों के सुविचार ~ Best Quotes On Work
·
काम से शोक उत्पन्न
होता है। ~ धम्मपद
·
काम क्रोध और लोभ ये
तीनो नरक के द्वार हैं। ~ गीता
·
सहकामी दीपक दसा,
सोखे तेल निवास, कबीरा हीरा संतजन, सहजे सदा प्रकास। ~ कबीर
कुरूपता पर महापुरुषों के सुविचार ~ Hindi Quotes On Ugliness
·
मेरे दोस्त किसी चीज़
को कुरूप ना कहो सिवाय उस भय के जिसकी मारी कोई आत्मा स्वयं अपनी स्मृतियों से
डरने लगे। ~ खलील जिब्रान
·
कुरूपता मनुष्य की
सौंदर्य विद्या है। ~ चाणक्य
ख्याति पर महापुरुषों के सुविचार ~ Hindi Quotes On Fame
·
ख्याति की अभिलाषा वह
पोषक है जिसे ज्ञानी भी सवसे अंत में उतारते हैं। ~ कहावत
·
ख्याति वह प्यास है जो
कभी नहीं बुझती अगस्त्य ऋषि की तरह वह सागर को पीकर भी शांत नहीं होती। ~
प्रेमचंद
गुण पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Qualities
·
गुणों से ही मनुष्य
महान होता है, ऊँचे आसन पर बैठने से नहीं, महल
के ऊँचे शिखर पर बैठने मात्र से कौआ गरुड़ नहीं हो सकता। ~ चाणक्य
·
सद्गुनशील,
मुंसिफ मिज़ाज और अक्लमंद आदमी तब तक नहीं बोलता जब तक ख़ामोशी नहीं
हो जाती। ~ शेख सादी
·
कस्तूरी को अपनी
मौजूदगी कसम खाकर सिद्ध नहीं करनी पड़ती; गुण
स्वयं ही सामने आ जाते हैं। ~ अज्ञात
·
रूप कि पहुँच आँखों तक
है, गुण आत्मा को जीतते हैं। ~ पोप
·
बड़े बड़ाई न करें,
बड़े न बोलें बोल, रहिमन हीरा कब कहैं,
लाख टका मेरो मोल। ~ रहीम
क्षमा पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Forgiveness
·
क्षमा ब्रम्ह है,
क्षमा सत्य है, क्षमा भूत है, क्षमा भविष्य है, क्षमा तप है, क्षमा पवित्रता है, कहमा में ही संपूर्ण जगत को धारण
कर रखा है। ~ वेदव्यास
·
वृक्ष अपने काटने वाले
को भी छाया देता है। ~ चैतन्य
·
क्षमा कर देना दुश्मन
पर विजय पा लेना है। ~ हज़रत अली
·
दुसरे का अपराध सहनकर
अपराधी पर उपकार करना, यह क्षमा का गुण पृथ्वी से सीखना और पृथ्वी पर सदा
परोपकार रत रहने वाले पर्वत और वृक्षों से परोपकार की दक्षता लेना। ~ कृष्ण
·
मागने से पूर्व अपने आप
गले पड़कर क्षमा करने का मतलब है मनुष्य का अपमान करना। ~
शरतचंद्र
चतुराई पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Finesse
·
चतुराई दरबारियों के
लिए गुण है, साधुओं के लिए दोष। ~ शेख
सादी
·
सब से बड़ी चतुराई ये
है कि कोई चतुराई न की जाये। ~ फ़्रांसिसी कहावत
चापलूसी पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Flattery
·
चापलूस आपको हनी पहुंचा
कर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहता है। - हरिऔध
·
चापलूसी तीन घृणित
दुर्गुणों से बही है, असत्य , दासत्व और
विश्वासघात। - अज्ञात
·
चापलूस आपकी चापलूसी
इसीलिए करता है क्योंकि वह खुद को अयोग्य समझता है, लेकिन आप उसके मुंह से अपनी प्रशंसा सुनकर फूले नहीं समाते। - टालस्टाय
·
रहिमन जो रहिबो चहै कहै
वाही के दांव, जो वासर को निसी कहै तो कचपची दिखाव। - रहीम
चेहरा पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Face
·
चेहरा मस्तिष्क का
प्रतिबिम्ब है और आँखें बिना कहे दिल के राज़ खोल देती हैं। - सैंट जेरोमे
·
भोली भाली सूरत वाले
होते हैं जल्लाद भी। - उर्दू कहावत
·
सुन्दर चेहरा सबसे
अच्छा प्रशंसापात्र है। - रानी एलिज़ाबेथ
चिकित्सा पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Cure/Treatment
·
संयम और परिश्रम मनुष्य
के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं, परिश्रम के भूख
तेज़ होती है और संयम अतिभोग से रोकता है। - रूसो
·
समय सबसे बड़ा चिकित्सक
है, वक़्त हर घाव का मरहम है। - कहावत
·
मन की प्रशन्नता से
समस्त मानसिक और शारीरिक रोग दूर हो जाते हैं। - रामदास
चोरी पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Theft
·
आवश्यकता से अधिक एकत्र
करने वाला प्रत्येक व्यक्ति चोर है। - भगवत गीता
·
ईश्वर ने आदमी को मेहनत
करके खाने के लिए बनाया है और कहा है कि जो मेहनत किये बगैर खाते हैं बे चोर हैं।
- महात्मा गाँधी
·
जो मेरा धन चुराता है
वह मेरी सबसे तुच्छ वस्तु ले जाता है। - शेक्सपियर
जनता पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Public
·
जनता कि आवाज़ ईश्वर की
आवाज़ है। - कहावत
·
राजमहलों की चालबाजियां,
सभाभवानों की राजनीती, समझौते और लेन-देन का
जमाना उसी दिन खत्म हो जाता है जब जनता राजनीति में प्रवेश करती है। - जवाहरलाल
नेहरु
जीविका पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Livelyhood
·
व्यवसाय समय का यन्त्र
है। - नेपोलियन
·
व्यस्त मनुष्य को आंसू
बहाने का अवकाश नहीं। - बायरन
·
वह जीविका श्रेष्ठ है
जिसमे ओने धर्म कि नहीं नहीं और वाही देश उत्तम है जिससे कुटुंब का पालन हो। -
शुक्रनीति
झगड़ा पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Quarrel
·
लोग फल के बजाये छिलके
पर अधिक झगड़ते हैं।
·
झगड़े में शामिल दोनों
पक्ष ग़लत होते हैं।
ठोकर पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Obstacles
·
ठोकर लगे और दर्द हो
तभी मैं सीख पाटा हूँ। - महात्मा गाँधी
·
दूसरों के अनुभव से
होशियारी सीखने की मनुष्य को इच्छा नहीं होती, उसको
स्वतंत्र ठोकर चाहिए। - विनोबा
·
ठोकरें केवल धुल ही
उड़ाती हैं फसलें नहीं उगती। - टैगोर
तर्क पर महापुरुषों के अनमोल विचार ~ Hindi Quotes On Logic/Reasoning
·
जो तर्क नहीं सुने वह
कट्टर है, जो तर्क न कर सके वह मूर्ख है और जो तर्क करने का
सके वह ग़ुलाम है। - ड्रमंड
·
तर्क केवल बुद्धि का
विषय है ह्रदय कि सिद्धि तक बुद्धि नहीं पहुँच सकती।
जिसे बुद्धि मने मगर ह्रदय ना माने वह तजने योग्य है। - महात्मा गाँधी
प्रेरक अनमोल विचारों तथा कथनों का विशाल संग्रह पढ़ें :
सर्वश्रेष्ठ हिंदी अनमोल विचारों और कथनों का अद्भुत संग्रह!! ~ MegaCollection Of Best Hindi Quotes,Thoughts & Slogans!!
प्रेरक अनमोल विचारों तथा कथनों का विशाल संग्रह पढ़ें :
सर्वश्रेष्ठ हिंदी अनमोल विचारों और कथनों का अद्भुत संग्रह!! ~ MegaCollection Of Best Hindi Quotes,Thoughts & Slogans!!
COMMENTS