What happens When a Young MBA Guy Drops Out College to Become A Chai Wala | A Real Story Of An Young Ahmedabadi Entrepreneur In Hindi.
आज हम बात करेंगे श्री नरेंद्र मोदी जी के बाद देश के दूसरे सबसे मशहूर चाय वाले की 'प्रफुल्ल बिल्लोरे' जिन्हें लोग MBA चाय वाला नाम से भी जानते है |
२०१४ ये वह वर्ष है जिसे आप शायद लोकसभा चुनाव और सत्ता परिवर्तन के लिए याद करते हो |
पर इसी साल भारत का Future Millionaire अहमदाबाद में आपने सफर की शुरु वात कर चूका था | MBA में Admission पाने की ख्वाहिश से लेकर, MBA चाय वाला को एक ब्रांड बनाने तक, चाय वाला कहकर चिढ़ाए जाने से लेकर लाखों युवाओं की प्रेरणा बन ने तक, प्रफुल्ल बिल्लोरे की ज़िन्दगी आपने आप में पूरी काहानी है, सपनों की, संघर्षों की और सफलता की |
वर्ष २०१४ अहमदाबाद:- प्रफुल्ल ' नाम का एक साधारण सा लड़का आपने साधारण से सपनों के साथ MBA Entrance Exam की तैयारी में लगा हुआ था | हर ग्रैजुएट लड़के तरह प्रफुल्ल का सपना भी किसी बड़े से MBA College में Admission लेकर एक ठीक-ठाक सी तनख्वाह और एक सामान्य सी जीवन शैली हासिल करना था | पर नियति को कुछ और ही मंजूर था | तो बस यही से शुरू हो चुकी थी प्रफुल्ल बिल्लोरे की MBA चाय वाला बनने की काहानी | MBA chai wala story
उन दिनों प्रफुल्ल दिन में ८-१० घंटे पढ़ाई में ही लिप्त होता, साथ होता तो बस किताबों का Maths, Reasoning, English, सवाल जवाब और एक प्याली चाय की जो था बस यही था न कोई दोस्त ना ही परिवार और यही सब प्रफुल्ल की पूरी दुनिया बन चुके थे |
तीन लगातार साल मेहनत और दो Fail कोशिशें इसी के साथ हज़ारों चाय की प्यालियाँ | अब प्रफुल्ल पूरी तरह से टूट चूका था | तीन साल की मेहनत और प्रफुल्ल किसी भी मुकाम पर नहीं पहुंच पाया | उस वक़्त प्रफुल्ल ने आपने कमरे का दरवाज़ा बंद किया और पूरा दिन-पूरी रात सोता रहा | इसी तरह अगले दो हफ्ते निकल गए | प्रफुल्ल को कोई अंदाज़ा नहीं था की वह आगे ज़िन्दगी में क्या करेगा |
जब आप तीन लगातार सालों तक किसी चीज़ को पाने की कोशिश करें और वह आपको ना मिले ताब आप ऐसा महसूस करते है जैसा कुछ बचा ही नहीं और सब खुश ख़त्म हो चूका है परंतु ये जीवन का अंत नहीं होता यही तो वक़्त होता है खुद को जानने का और सोचने का की आगे हम क्या कर सकते है |
उस वक़्त प्रफुल्ल ने भी यही किया प्रफुल्ल ने आपने पिताजी से कहा की अब वह ज़िन्दगी में कभी किताबों को हाथ नहीं लगाएगा और प्रफुल्ल निकल पड़ा एक सफर पर एक सफर खुद की तलाश में शुरु वात Bangalore, Delhi, Mumbai, Gurgaon, आखिर प्रफुल्ल एक शहर में आराम मिला जो था अहमदाबाद. अब प्रफुल्ल के मन ने प्रफुल्ल से सवाल पूछा के कब तक वह यूँ ही घूमेगा, ज़िन्दगी में आखिर कुछ करना भी है की नहीं ?
इस सफर के दरमियान प्रफुल्ल ने कई अरब पतियों काहानियाँ पढ़ी, उन सभी अरब पतियों ने आपने जीवन में McDonald’s में वेटर का काम किया था | प्रफुल्ल ने भी यही काम करने की सोचा और McDonald’s में वेटर की नौकरी की जहां उसे ३७ रुपया प्रति घंटा मिलता था | यहाँ प्रफुल्ल सिख रहा था काम को जान रहा था | यह पूर्णता एक नया अनुभव था प्रफुल्ल के लिए, अनुभव CAT की पढ़ाई से लेकर Burger बनाने तक, इसी तरह प्रफुल्ल काम करता रहा लेकिन एक दिन आया जब प्रफुल्ल ने खुद से सवाल पूछा की आखिर कब तक वह ऐसी बिना पहचान की ज़िन्दगी जीयेगा | लोग प्रफुल्ल को आवाज़ लगाकर Burger का Order तो दे रहे थे पर प्रफुल्ल की खुद की कोई पहचान नहीं थी | अब प्रफुल्ल जान चूका था की उसे अपनी पहचान बनानी होगी | शुरु वात में प्रफुल्ल ने खुद का Burger stall खोलने की सोची पर प्रफुल्ल किसी ऐसी चीज़ की तलाश में था जो पूरे देश को जोड़ती हो, जो सुबह दोपहर शाम हर वक़्त पर हो जाये और ऐसी एक ही चीज़ थी वह है चाय |
जिस वक़्त प्रफुल्ल ने चाय की दुकान खोलने की सोची उस वक़्त प्रफुल्ल के सामने एक बर्तन की दुकान थी पर फिर भी प्रफुल्ल को चाय बनाने का समान खरीदने का साहस जुटाने में ४५ दिन लग गए | अब वक़्त आ चूका था की प्रफुल्ल आपने चाय का ठेला खोले पर पैसे कहा से आएंगे? ये सवाल बरक़रार था | प्रफुल्ल ने आपने पिताजी से झूठ कहा की उसे एक इंटरनेशनल कोर्स करने के लिए १५००० रुपये की आवश्यकता है और इन्हीं पैसो से प्रफुल्ल ने अपना पहला चाय का ठेला खोला |
पहले दिन प्रफुल्ल के पास कोई ग्राहक नहीं आया | प्रफुल्ल जानता था की जब तक वह अपनी मदद खुद नहीं करेगा कोई उसकी मदद नहीं करेगा | प्रफुल्ल खुद ही लोगों के पास अपनी चाय लेकर जाया करता और कहता की “Hi I’ve Started My Chai Ki Dukaan, Would You Like To Taste It” लोग हैरान होते की अंग्रेज़ी बोलने वाला चाय वाला आखिर है कौन ? दूसरे दिन प्रफुल्ल ने १५० रुपये कमाए अगले दिन ६०० कस धंदा और धीरे-धीरे लोगों की उत्सुकता प्रफुल्ल के बारे में बढ़ती गयी, लोग प्रफुल्ल के बारे में जानना चाहते थे | लोग जान चुके थे की यह चाय वाला कोई साधारण चाय वाला नहीं है |
इसी तरह १२००, ४००० , ५००० करते-करते प्रफुल्ल का बिज़नेस चल पड़ा | इसी वक़्त प्रफुल्ल को आपने पिताजी का फ़ोन आया उन्होंने पूछा की बेटा आप MBA करने वाले थे उसका क्या हुआ? आपने पिताजी की इच्छा पूरी करने के लिए प्रफुल्ल ने एक लोकल MBA College में Admission लिया | पर प्रफुल्ल का मन उस College में नहीं लगा इस वक़्त प्रफुल्ल ने सोचा की क्यूँ ना वह आपने चाय की दुकान को पूरे दिन चलाये, प्रफुल्ल ने खुद से कहा "NO MBA Only Chai" और इसी विचार के साथ College के सातवें दिन ही प्रफुल्ल ने College छोड़ दिया |
पर प्रफुल्ल आपने ज़िन्दगी में आने वाली अगली चुनौतियों से अनजान था | लोग प्रफुल्ल की दुकान से जलने लगे और उन्होंने और उन्होंने ज़बरदस्ती प्रफुल्ल की दुकान हटा दी | मात्र दो महीनों में ही प्रफुल्ल का चाय का धंदा बंद हो चूका था | अब की बार प्रफुल्ल ने आपने चाय का ठेला इस तरीके से लगाया की कोई उसे हटा न सके | प्रफुल्ल ने एक डॉक्टर से बात की और उसके हॉस्पिटल के आगे आपने ठेला लगाया इसके बदले प्रफुल्ल उस डॉक्टर को १०००० रुपये महीना देता था | प्रफुल्ल ने अपने दुकान से ही Social Service शुरू की | प्रफुल्ल ने आपने दुकान पर एक बोर्ड लगाया और उसपर लिखा के यदि किसी को जॉब चाहिए तो वह आपने नाम या हां लिख दे, जब किसी को Employee की जरूरत होती तो वह उस बोर्ड पर लिखे नंबर पर संपर्क करता | इसी तरह प्रफुल्ल के दुकान की बदो लत कई लोगों को जॉब मिली तो कुछ लोगों की शादियाँ भी होने लगी | अब तक प्रफुल्ल ने अपनी दुकान का कोई नाम नहीं रखा था | प्रफुल्ल के सभी ग्राहकों की मांग थी की दुकान का कोई नाम रखा जाये | इसी वक़्त प्रफुल्ल ने अपनी दुकान को नाम दिया
जिसे संक्षिप्त में कहते थे MBA चाय वाला | इसी तरह शुरु वात हुई एक ब्रांड MBA चाय वाला की 15000 से शुरू हुआ धंधा आज ३ करोड़ का हो चूका है |
निष्कर्ष: इसी संघर्ष के साथ प्रफुल्ल ने ये सिद्ध कर दिया की इंसान को किसी से प्रेरित होने की ज़रूरत नहीं है |
वह खुद ही अपनी काहानी का निर्माता हो सकता है |
Author Bio: Hi, this is Sourabh, a fresh Graduate, Blogger, and Writer from central India. I am on a mission to make my readers live a meaningful life, and that’s why I took an initiative as Feelbywords.com
Please do check my website and if you want to know more about me then click here.
All the images are sourced from MBA CHAI WALA INDIA Instagram Channel (@mbachaiwalaind)
Thank u 4 dis wonderful inspiring story
जवाब देंहटाएंThat's Great info.. Hindisahityadarpan.in ... provide wow...
जवाब देंहटाएंये बात तो बिलकुल सही है यदि किसी के अंदर कुछ करने का जज्बा हो तो किसी भी field मे आप सफलता की उचाइयों को छू सकते है |
जवाब देंहटाएं