10 Incredible facts about life to remember when you are hopeless. This hindi self articles helps you to overcome tough times and situations in life.How to deal with Depression and Anxiety In Hindi, How to overcome depression,How to overcome depression in hindi
How to deal with Depression and Anxiety In Hindi
हमारे जीवन में अक्सर ऐसे मौके आते हैं जब हमें सारे दरवाजे बंद नजर आते हैं और हम बेहद निराश और उदासी से घिर जाते हैं। ऐसे मौके पर हमें आपने आप को अपने परिवेश की अच्छी चीजों की याद दिलानी पड़ती है क्यूंकि ऐसी चीजें हमारे आस-पास हमेशा मौजूद रहती हैं, और जब हम अपनी और अपने आस-पास की अच्छाईयों पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो बाकि नकारात्मक चीजें अपने आप विलुप्त हो जाती हैं और हम पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और बुलंद इरादों के साथ आगे बढ़ते हैं।हम ऐसी ही कुछ अद्भुत बातों के बारे में आपको बताएंगए जो हमेशा आपको मजबूती प्रदान करेंगे। तो जब भी उदासी और निराशा का बादल आप पर गहराए तो इन १० बातों को याद रखें :
१. वक्त सारे घाव भर देता है :
आप जिन परिस्थितियों से भी गुजरे हों, या फिर आपके हालत कितने भी बुरे क्यों न रहे हों, ये जल्द ही खत्म होंगे। आप इन हालातों से जूझना सीख जायेंगे और इनके साथ जीना भी सीख जाएंगे, धीरे धीरे आपको इन हालातों की आदत हो जाएगी और सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो जायेगा।
२. मौके हर जगह हैं :
हर दिन के साथ जिंदगी आपको अनगिनत मौके देती है; आपको बस उन्हें पहचानने और उनका सबसे अच्छा इस्तेमाल करने के लिए प्रयासरत होना पड़ेगा।
3. दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है जो आपकी मदद कर सकते हैं और आपको प्रेरित कर सकते हैं :
हो सकता है आप नकारात्मक सोच और हमेशा जीवन को नकारने वाले बुरे लोगों से घिरे हों जो आपके लक्ष्यों का मजाक उड़ाते हों और हमेशा आपको नीचे दिखाने की कोशिश करते हों; मैं आपसे यही कहूँगा कि ऐसे लोगों से आप दूर ही रहें ; हमें ऐसे लोगों की जरुरत नहीं है, अगर आप ऐसे लोगों के साथ जुड़े रहते हैं तो आप कभी भी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
लेकिन यह भी याद रखें की हमारे आस पास अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है जो हमेशा हमें प्रेरित करते है और हमारा उत्साह बढ़ाते है। इंटरनेट के युग में ऐसी वेबसाइटस और ब्लॉग्स भी हैं(जैसे हिंदी साहित्य मार्गदर्शन ) जो आपको बेहतर बनने में आपकी मदद करती हैं। आपको बस उन्हें पहचानना और खोजना है।
4. अगर आपको अपने बारे में कुछ पसंद नहीं है तो उसे आप कभी भी बदल सकते हैं :
कमियां हम सब में होती हैं। हो सकता है आपको अपना पतला या मोटा शरीर पसंद न हो या आप सोचते हों की आपके अंदर कुछ विशेष गुण नहीं है या फिर आप दूसरों से बातें करने में शरमाते हैं, लोगों के सामने बोलने में डर लगता है इत्यादि ।
इन सभी चीजों को बदला सकता है; बस आपको ये जानना है की आप ऐसा बदलाव क्यों लाना चाहते हैं और इसके प्रति हमेशा प्रयासरत रहें। अगर आप वास्तव में अपना जीवन बदलना चाहते हैं तो हर दिन अपनी इन कमियों को दूर करने का प्रयास करें।
5. कुछ भी उतना बुरा नहीं है जितना कि दिखता है :
कभी-कभी हम हालातों को इतना बढ़ा चढ़ा कर देखने लगते हैं की वो हमारे लिए सबसे बुरा प्रतीत होने लगते हैं जबकि वास्तव में सब कुछ, कुछ ही समय के लिए होता है और बदला जा सकता है।
6. जीवन सुलझा होता है इसे उलझाएं नहीं :
हमें अपने जीवन को हमेशा सुलझाने का प्रयास करना चाहिए इसलिए अपने अति-महत्वकांछी लक्ष्यों को त्याग दें और लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इसका अनुमान लगाना छोड़ दें। जिन चीजों का इस्तेमाल आप बिलकुल नहीं करते हैं उनको फेंक दें और अपने डेस्क पर या घर में थोड़ा जगह बनायें। पुरानी बातों और भविष्य की चिंता में समय व्यर्थ न करें और वर्तमान में ध्यान केंद्रित करें।
7. असफलताएँ और गलतियां आशीर्वाद /वरदान हैं :
असफल होना सफलता के लिए किये गए प्रयास का सबसे बड़ा प्रमाण है, इसका मतलब है कि आप अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं।
किसी भी कार्य में प्रयास करने पर भी असफलता आपको अनुभव प्रदान करती है और मजबूत बनाती है और आपको सिखाती है कि किन गलतियों को दोहराने से आपको बचना चाहिए जो अगले प्रयास में सफलता सुनिश्चित कर सकती है।
8. "जाने दो यारों" ऐटिट्यूड अपनाएं : हमेशा आप प्रसन्न रहेंगे
कभी कभी कुछ चीजों को छोड़ देना या किसी को माफ़ कर देना बहुत अच्छा साबित होता है। ऐसा करने से आपको शांति मिलती है और आपके मन से बोझ हल्का हो जाता है। शांत मन से ही आप वर्तमान में जी सकते हैं और अपने कार्यों में ध्यान लगाकर प्रगति कर सकते हैं।
9. कायनात हमेशा आपके पक्ष में काम करती है न की विरोध में :
जीवन कभी-कभी हमें अन्यायपूर्ण लगता है और हम ये सवाल पूछने लगते हैं की "हमेशा मैं ही क्यों", लेकिन ऐसा सिर्फ इसलिए लगता है कि हम कभी कभी चीजों को कुछ ज्यादा ही व्यक्तिगत ले लेते हैं और कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगा बैठते हैं या फिर उतना प्रयास नहीं करते जितना हमें करना चाहिए था। ब्रम्हाण्ड हमें हमेशा संकेत देता रहता है लेकिन कभी कभी हम बंद दरवाजों की तरफ इतनी देर तक देखते रहते हैं की आगे के मौके हमें दिखाई नहीं देते। आपको ब्रम्हांड के संकेतो को समझना होगा और आपके लिए जो सही है उसका चुनाव करना होगा।
10 . हर अगला दिन आपके लिए नयी उमीदों का भण्डार लेकर आता है :
जब भी मैं बुरा महसूस करता हूँ मैं आपने आप से ये दोहराता हूँ कि अगला दिन नयी उम्मीदों के साथ आएगा और अपने साथ कुछ नया लेकर आएगा और यही सच है। गुजरा दिन कितना ही बुरा क्यों न हो, आने वाला दिन नया होता है और हमें तय करना होता है की इसकी शुरुआत कैसे की जाय और इस कैसे बिताया जाय।
याद रखिये कठिन परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
उम्मीद करते हैं कि ये लेख आपके लिए मददगार साबित होगा और कठिन परिस्थितिओं से उबरने में मदद करेगा। ये प्रेरक लेख आपको कैसा लगा हमें अपनी टिप्पणियों के माध्यम से जरूर बताएं ताकि ऐसे लेखों को हम समय समय पर हिंदी साहित्य मार्गदर्शन पर प्रकाशित करते रहें।
Following Fabulous Self-Help Articles Were Also Much Appreciated:
Following Fabulous Self-Help Articles Were Also Much Appreciated:
- प्रभावकारी ईमेल लिखने के लिए किन बातों का रखें ध्यान | Best Tips For Effective Email Communication In Hindi
- कार्यक्षमता बढाने के 10 कारगर तरीके | 10 Tips To Increase Efficiency |
- कैसे करें अपनी उत्पादकता को दोगुना सिर्फ १४ दिनों में। How to Double Your Productivity In 14 Days-17 Tips
- 5 One Minute Productivity Moves- Robin Sharma
- सामान्य से विश्वस्तरीय बनने के 51 तरीके - रोबिन शर्मा - भाग १
- सामान्य से विश्वस्तरीय बनने के 51 तरीके - रोबिन शर्मा - भाग 2 ।
P.S. अगर आप भी अपनी रचनाएँ(In Hindi), कहानियाँ (Hindi Stories), प्रेरक लेख(Self -Development articles in Hindi ) या कवितायेँ लाखों लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो हमसे nisheeth[dot]exe@gmail[dot ]com पर संपर्क करें !!
प्रेरक लेख
जवाब देंहटाएंvery good thans
हटाएंBahut hi achha h sir thanks sir
हटाएंAchha likhen hai verry good lekin ye dilashe sun sun abb bawas lagta hai ab acha hoga ab acha hoga 10 years ho ga kuch acha nahi hua our v bahut saren baten hai jawab nahi hai....?
हटाएंHmm ab acha hoga ab acha hoga but wo din kbhi nhi aata hi nhi h😐
हटाएंBahut sunder lekh hain.prerna dene wala.
जवाब देंहटाएंप्रेरणा दायक।
जवाब देंहटाएंशुक्रिया
धन्यवाद !!
हटाएंप्रेरक लेख
जवाब देंहटाएंTHIS IS ZEAST OF EXPERIENCE OF LIFE
जवाब देंहटाएंThank you everybody for your comments and kind words!!
हटाएंNice artical dude!
जवाब देंहटाएंinspiring and motivating! amazing this is! this is somewhat which we go through regularly but ignore it.
जवाब देंहटाएंAapke amulya lekh meri jindgi badlne me ahm yogdan h.
जवाब देंहटाएंvery super line
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छा लेख
जवाब देंहटाएंbahut hi achha hain bahut kuchh sikh neko milta hain...thank you...
जवाब देंहटाएंNice line
जवाब देंहटाएंMe jo bhi job karti hu bo mujhe month complete hone se pahle chhodna padti h because bo company hi (office) band ho jaata h
जवाब देंहटाएंEarning bhi nhi hoti or logo ki bate sun kar mood off ho jaata h
Pr Mera har din pichle Se jyada muskil wala aata h ek dum har gya hu kbi kbi suicide ki b sochta hu k jivan khatam kr lu sirf mere family ki soch k hi ni kr rha hu laikin mere bacho ko har chij k liye tarasta dekh me andar hi andar mar jata hu
जवाब देंहटाएंअसफलताओं ने धीरे-धीरे इतना तोड़ दिया है कि खुद हार कर बहुत सारी गलतियां कर दी अब बस ईश्वर से कामना है नया जोश उत्साह दे तो जीवन बन सकता है
जवाब देंहटाएंMe kuch apni buri aadto se aur jayda mujhe kisi ka sahara nahi mila me aarthik rup se kamjor hu jimeedariya jayda hai aur karne wala akela hu mujhe bataye me Kay karu mera margdarshan kare
जवाब देंहटाएं